Mumbai News: घोड़ी पे चढ़के आना से डेब्यू कर रहे हैं प्रबुद्ध
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई के ठाकुर कॉलेज से बीएमएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रबुद्ध ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, घोड़ी पे चढ़के आना फ़िल्म में प्रबुद्ध बतौर हीरो काम कर रहे हैं, इस फ़िल्म की शूटिंग डुढेरा गांव , ज़ेवर, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ सिटी और आस पास के गांव तथा कुछ मुंबई में भी की गई है अब इसे जल्द से जल्द रिलीज़ करने की तैयारियाँ चल रही हैं! प्रबुद्ध के साथ प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम शिवानी कुमारी बतौर हीरोइन काम रही हैं, वहीं राजपाल यादव प्रबुद्ध के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, पंकज झा, राकेश बेदी, मुश्ताक खान, अरुण बख्शी, योगेश त्रिपाठी, गोविंद पांडे, सिद्धार्थ भारद्वाज, और रवि साह कैसे कई अन्य अभिनेता भी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता दासबाबू जायसवाल और लेखक निर्देशक कैलाश मासूम हैं! फ़िल्म के सभी गाने मुदस्सर ख़ान ने कोरियोग्राफ किये हैं! यह फ़िल्म फ़ैमिली ड्रामा, कॉमेडी तथा सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, यह बहुत ही साफ़ सुथरी और पारिवारिक फ़िल्म है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने संजय उपाध्याय को दी बड़ी जिम्मेदारी
बतादें कि प्रबुद्ध के अंदर ग़ज़ब का टैलेंट है बिल्कुल नहीं लगता कि यह उनकी पहली फ़िल्म है, फ़िल्म के दृश्य देखने के बाद साफ़ नज़र आता है कि प्रबुद्ध फ़िल्म इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा हैं और अभिनय के क्षेत्र में वो बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। प्रबुद्ध मात्र 20 साल की उम्र में डेब्यू कर रहे हैं वो फ़िल्म इंडस्ट्री के पहले कलाकार हैं जो इतनी कम उम्र में डेब्यू कर रहे हैं और पहली ही फ़िल्म में उन्हें बहुत दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है। प्रबुद्ध को पूरा विश्वास है कि लोगों को उनका काम और फ़िल्म दोनों पसंद आयेगा।

