Mumbai News: मानव सेवार्थ फाउंडेशन ने वरिष्ठ समाजसेविका चित्रा पवार का किया सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के बोरीवली शहर में स्थित मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट ने मंगलवार 13 जनवरी 2026 को महानगर की वरिष्ठ समाजसेविका चित्रा पवार का सम्मान किया। ट्रस्ट के मुख्य मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बहन चित्रा पवार के उत्कृष्ट समाजसेवा हेतु संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया।बहन चित्रा का आगमन उद्देश्य मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट समाजसेवा की दृष्टि से लोगों का क्या सहयोग करता है उसकी जानकारी लेने पहुंची जहां संस्थान के मुखिया डॉ संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात हुई उन्होंने सभी जानकारियां विधिवत दी। डॉ साहब ने बताया कि मानव सेवार्थ फाउंडेशन के द्वारा ईसीजी,फिजियोथैरेपी, नेचुरोपैथी,ऑक्यूप्रेशर,ब्लड एवं पेशाब जांच कम पैसों में किया जाता है। यह व्यवस्था जरुरतमंद लोगों के लिए गणेश चौक काजू पाड़ा बोरीवली पूर्व मुंबई में संस्थान के मुख्य केंद्र पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: आईवीआरआई ने रोहिलखंडी एवं वृन्दावनी गाय नस्लों का कराया पंजीकरण


