Mumbai News: विभिन्न आकर्षक फूलों से सजाया गया था इस्कॉन मंदिर
हे. मंदिर में 5 दिनों तक रही ब्रह्मोत्सव की धूम
नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई. खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर में 14 से 18 जनवरी तक 5 दिनों तक ब्रह्मोत्सव की धूम रही. यह आयोजन श्री श्री राधा मदनमोहन मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया. यह मंदिर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2025 को किया गया था. उत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को सुदर्शन महायज्ञ के साथ हुआ, जिसके पश्चात भक्तिमय कीर्तन मेला आयोजित किया गया. सायंकाल भगवान श्री को गजेंद्र (हाथी) पर विराजमान कर भव्य गजरोहण शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. 15 जनवरी को भगवान श्री का पावन महा अभिषेक हुआ. इस अवसर पर पद्मश्री हेमा मालिनी, प्रकाश हिंदुजा, शशिकिरण शेट्टी, अरुणा वढावन, हेमंत कुमार, नारी पोहानी, के. सी. जैन, बी. एस. राव सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.
--नौका विहार रहा आकर्षण का केंद्र
सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए इस्कॉन द्वारा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना की. सायंकाल ध्वजारोहण समारोह हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 16 जनवरी को विभिन्न इस्कॉन मंदिरों से आए भक्तों द्वारा भव्य कीर्तन मेला आयोजित किया गया. इसी दिन मंदिर परिसर स्थित यमुना जल कुंड में भगवान श्री का प्रथम नौका विहार हुआ. यह नौका विहार आकर्षण का केंद्र रहा.
--ब्रह्मोत्सव में देश-विदेश से शामिल हुए श्रद्धालु
उत्सव के अंतिम दो दिन, 17 एवं 18 जनवरी, कक्ष दानदाताओं, धर्म सेवकों एवं एलीट दानदाताओं के सम्मान समारोह तथा निरंतर कीर्तन के साथ आध्यात्मिक उल्लास में संपन्न हुआ. इस ब्रह्मोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने भाग लिया. भक्तों की सुविधा के लिए सुचारु दर्शन व्यवस्था की गई, जिसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर अध्यक्ष हिज ग्रेस डॉ. सूरदास प्रभु ने सभा को संबोधित किया एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया. सभी अतिथियों ने इस भव्य मंदिर के निर्माण में लगे सामूहिक प्रयासों एवं समर्पण की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अलाव ताप रही महिला की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A8%E0%A4%B5%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202026%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82.jpg)
