BREAKING

Jaunpur News: अलाव ताप रही महिला की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

रतन लाल आर्य @ नया सवेरा 

बक्शा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में बीते शनिवार की रात्रि अलाव ताप रही महिला की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। रात्रि में पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। उक्त गांव निवासी करीब 65 वर्षीय वृद्ध शांति चौहान के पति स्व. कामता प्रसाद की पहले ही मौत हो चुकी थी। शांति अपने तीन पुत्रों के साथ घर में रहती थी। 

ग्राम प्रधान पुत्र अमित चौहान बबलू ने बताया कि गरीबी का दंश झेल रही मृतका को एक कालोनी दी गई थी। परिजनों ने उक्त कमरें का सामान निकाल कर घर के सामने मड़हे में रख आवास के जमीन की गोबर से लिपाई कर दी थी। 

यह भी पढ़ें | Vasai News: शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण : लल्लन तिवारी

पुत्र ओमप्रकाश चौहान ने बताया की मड़हे में पुआल बिझाकर वही मां के लिए अलाव की ब्यवस्था कर दिया था। रात्रि में आग सुलगते हुए पुआल में लग गई। अचानक आग की लपटों के बीच घिरी शांति देवी को भागने का मौका नही मिला जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते शांति देवी के अलावा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

प्रधान की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी लेते हुए जले हुए शव को कब्जे में ले लिया। शांति के तीन बेटों में शिवबालम व सत्यनारायण परदेश रहकर मेहनत मजदूरी करतें है। जबकि करीब 35 वर्षीय छोटा बेटा ओमप्रकाश चौहान घर पर रहकर मजदूरी कर वृद्ध मां शांति व मंदबुद्धि बहन सुमित्रा की सेवा टहल करता था। संयोग से इसमें किसी की भी शादी नही हुई है।

उमाकांत वर्मा 'राजू' की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्यमंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें