Mumbai News: मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता को मंत्री बनाने की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे नें कहा कि महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मेरी विनती हैं कि जनता की माँग है कि मीरा भाईदर में भाजपा के ऐतिहासिक जीत के शिल्पकार आमदार नरेंद्र मेहता को शीघ्र महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनाया जाय l ताकि वो संपूर्ण महाराष्ट्र में भाजपा के संगठन को मजबूत करें।
शैलेश पांडे का कहना है कि नरेंद्र मेहता नें भाजपा मीरा भाईदर जिला चुनाव प्रमुख के रूप में अद्वितीय चाणाक्ष रणनीति से शिवसेना के सारे गढ ढहा दिए , अत्यंत सूक्ष्म योजना बना अपने कर्मठ पदाधिकारीयौ को जवाबदारी देकर सतत उनसे संवाद व मार्गदर्शन देकर उनका मनोबल बढ़ाकर अपने रणनीति व योजना को क्रियान्वयन कियाl जनता में बैठक, कार्यक्रम, सेवाकार्य , विकासकार्य कर प्रत्येक झोन व बूथ पर जनसंवाद कार्यक्रम कर, अनेक सभी समाज की सभा लेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवा भाऊ देवेंद्र फडणवीस की विराट सभा लेकर, व उनके अपनापन व चमत्कारिक नेतृत्व के कारण सभी कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम किया l उन्होनें परिश्रम की पराकाष्ठा कर सुबह 6 बजे से अगली सुबह भोर के 3, 4 बजे तक कठिन मेहनत कर अविस्मरणीय, ऐतिहासिक चमत्कारिक, न भूतो न भविष्येत प्रचंड विजय दिलाई l
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सावनी फुहार पुस्तक पर परिचर्चा एवं काव्य संध्या संपन्न


