BREAKING

Jaunpur News: अज्ञात बदमाशों ने काटा युवक के पैर का अंगूठा

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

मिठाई लाल सोनकर @नया सवेरा 

Jaunpur News: नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज भास्कर शनिवार की रात लगभग 12 बजे घर से कुछ ही दूरी पर अपने दूसरे नए मकान में अकेले पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाश उसके घर में घुस आए और उसकी बेरहमी से पिटाई की जब वह अचेत हो गया तो उसके पैर का अंगूठा काटकर अपने साथ लेते हुए। होश आने के बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी। आननफानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह डीफार्मा का छात्र है और नीट की तैयारी भी कर रहा है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता को मंत्री बनाने की मांग

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें