BREAKING

Jaunpur News: प्राइवेट स्कूलों को भी फेल कर रहा केराकत का पब्लिक इंटर कॉलेज

3000 विद्यार्थी करते हैं अध्ययन, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए संजीवनी

Jaunpur News: Kerakat's Public Inter College is outperforming even private schools.

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आज भी लोगों के अंदर सरकारी कॉलेजों के प्रति रूझान है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केराकत कस्बे में स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में आज भी 3 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। अगर इस तरह का पठन-पाठन अन्य सरकारी इंटर कॉलेजों में हो तो गरीब तबके के बच्चों का सर्वांगीण विकास होने से कोई रोक नहीं सकता है, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता महंगे स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं तो उनको अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कसक बनी रहती है, लेकिन इस तरह के विद्यार्थी जनपद में हो जाए तो काफी हद तक लोगों की समस्याएं हल हो सकती हैं।

Jaunpur News: Kerakat's Public Inter College is outperforming even private schools.

इस संबंध में जब युवा प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह काफी पुराना विद्यालय है और पठन-पाठन और अनुशासन की व्यवस्था इस कदर से की गई है कि आज भी विद्यालय की साख बरकरार है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में हमारे विद्यालय में 3 हजार विद्यार्थियों की संख्या है और जब प्रार्थना के समय बड़ा ग्राउंड भरा रहता है तो यह किसी कान्वेंट या बहुत बड़े प्राइवेट स्कूल से कम नहीं दिखता है। 

Jaunpur News: Kerakat's Public Inter College is outperforming even private schools.

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहती है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई कोताही न बरती जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षक, कर्मचारी, टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण कॉलेज की साख आज भी बरकरार है। इस उपलब्धि के पीछे सबका सहयोग है।

यह भी पढ़ें | 


Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2026-27 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें