BREAKING

Jaunpur News: नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक हुई आयोजित

अमित शुक्ला @ नया सवेरा 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर की बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर वैश्य की अध्यक्षता में नगर पालिका के स्वामी विवेकानन्द सभागार कक्ष में सम्पन्न हुयी। राष्ट्रगान के उपरान्त विगत प्रस्तावों की पुष्टि के साथ बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में सभासदों द्वारा नगर के विकास से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए एवं नगर के विभिन्न वार्डो से सम्बन्धित भवन नामान्तरण/संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा नामान्तरण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी, एवं फार्म भरने के सम्बन्ध में समस्त सभासदों से कहा गया कि अपने-अपने वार्ड के BLO से सम्पर्क करके फार्म भरवाए। बोर्ड बैठक समाप्ति के उपरान्त जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा डाॅ0 दिनेश चन्द्र, द्वारा समस्त सभासदों के साथ SIR के सम्बन्ध में बैठक की गई, जिलाधिकारी द्वारा फार्म 6, 7, 8 भरवाने के सम्बन्ध में समस्त सभासदों को विस्तार से बताया गया साथ ही कहा गया कि नगर पालिका सीमान्तर्गत कुल 435 लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त  मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि किसी लाभार्थी से कोई धन उगाही न हो यदि इस तरह की अवैध सूचना पायी जाती है, तो दोषी के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कुमार सौरभ (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मछलीशहर जौनपुर), शिवप्रताप (न्यायिक मजिस्ट्रेट मछलीशहर जौनपुर), सुनील भारतीय (ई0आर0ओ0 मुंगरा बादशाहपुर जौनुपर), अखिलेश तिवारी अधिशासी अधिकारी, अवधेश सिंह कर अधीक्षक , प्रशान्त राय अवर अभियन्ता (सिविल), ओम प्रकाश अवर अभियन्ता (जल), रामानुज शुक्ला राजस्व निरीक्षक सहित समस्त सम्मानित सभासदगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्राइवेट स्कूलों को भी फेल कर रहा केराकत का पब्लिक इंटर कॉलेज 


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें