BREAKING

Jaunpur News: संदिग्ध हालात में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव में मंगलवार की सुबह एक 21 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, एकौना गांव निवासी सिंपी कश्यप (21) का शव सुबह घर के भूसे वाले कमरे में कुंडे के सहारे दुपट्टे से लटकता मिला। सुबह जब उसकी मां गीता देवी कमरे की ओर गईं, तो बेटी का शव लटकता देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और उपयोग पर पांच वर्ष की कैद

युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उमाकांत वर्मा 'राजू' की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें