Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलसी, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, हालत नाजुक
जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव की बीते देर शाम की घटना
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। थाना क्षेत्र के करमही गांव में बीती देर शाम को एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को लेकर परिजन सीएचसी चोरसंड गए जहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जफराबाद थाना व धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के करमही गांव के सर्वेश कुमार की पत्नी अनीता देवी (31) शुक्रवार की शाम को लगभग साढ़े छह बजे अपने घर के सामने अलाव ताप रही थी। परिजनों के मुताबिक अलाव तापते समय उठी आग की लपट अनीता के साड़ी में पकड़ लिया और कुछ ही सेकेंड में अनीता जलने लगी। अचानक महिला को जलते देख आस पास से चीख पुकार मच गई। किसी तरह महिला के ऊपर बोड़ा और मोटा कंबल फेंककर लोगो ने आग पर काबू पाया। अनीता बेहोश हो गई। परिजन एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी चोरसंड ले गए जहां के चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक चोरसंड डॉ श्रवण कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि अनीता देवी की हालत काफी गंभीर मिली और वह लगभग 85 प्रतिशत जल चुकी है। बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही। इस बाबत थानाध्यक्ष जफराबाद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि अभी तक महिला के ससुराल या मायके पक्ष से थाने पर कोई सूचना नही दी गई है। यदि प्रार्थना पत्र दी जाती है तो महिला कैसे जली इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जरूरतमंदों को कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने दिया कंबल

