Jaunpur News: जरूरतमंदों को कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने दिया कंबल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, विधायक मड़ियाहॅू डा0 आरके पटेल, जिलाध्यक्ष द्वय अजीत प्रजापति, डा0 अजय सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में शीतलहर, ठण्ड, पाला के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय, कमजोर गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुचाने हेतु कंबल वितरित किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि ठण्ड की वजह से किसी भी गरीब, असहाय व्यक्ति या परिवार को कोई समस्या न हो, इसके लिए शासन द्वारा जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में आज यह कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा असहाय परिवारों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरा, अलाव की व्यवस्था भी की गयी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विकसित भारत-रामजी अधिनियम ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम: प्रभारी मंत्री


