Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर मोढ़ैला रघुवंशी होटल के पास शनिवार को शाम बुल्लू चौहान पुत्र लक्षीराम चौहान ग्राम मौधा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर तथा भोली चौहान पत्नी बुल्लू चौहान पता उपरोक्त अपने घर से निकल कर टीवीएस एक्सएल 100 से चंदवक से दानगंज वाराणसी के तरफ जा रहे थे की रघुवंशी ढाबा मोढैला के पास चंदवक से वाराणसी के तरफ जाने वाली अज्ञात ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर लगने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे भोली चौहान की घटनास्थल पर मौत हो गई और बल्लू चौहान को भी चोट आई। आनन फानन में दोनों लोगों को 1033 एम्बुलेंस से चोलापुर सामुदायिक भेजवाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक से टक्कर लगने की वजह से घटना हुई शव को पोस्टमार्टम कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें | Delhi News: हिन्दू कालेज में देहाती दुनिया की शताब्दी पर संगोष्ठी का आयोजन
