BREAKING

Jaunpur News: कार की टक्कर में तीन घायल


इजहार हुसैन @ नया सवेरा  

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में रविवार की शाम को भीड़ भरे बाजार में आर्टिका कार की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक तेज रफ्तार कार को लेकर मौके से भाग गया। घटना के समय बाजार में काफी भीड़ थी। ऊक्त कार ने एक टोटो में टक्कर मार दिया।उसके बाद वह घबरा कर कार लेकर भागने लगा। उसी चक्कर में तीन लोगों को उसने टक्कर मारकर घायल कर दिया। कार की चपेट में आकर कबुलपुर गांव निवासी कय्यूम खान (57 वर्ष) वीरभानपुर गांव निवासी अगनू राम (62 वर्ष) को चोट आई। घटना में तीसरी एक महिला बतायी जा रही है।हालांकि उसका पता नही चल सका है। बाजार में मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय भिजवाया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सामाजिक समरसता के बिना समाज की एकता सम्भव नहीं: वीरेंद्र


वैभव एडवरटाइजिंग हब  📍 पता:- कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी माग) ओलन्दगंज, जौनपुर  प्रो.- वैभव वर्मा  9151640745, 9236196989  A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें।  👉🏻वॉइस रिकॉर्डिंग 👉🏻विजिटिंग कार्ड  👉🏻हैण्डबिल 👉🏻 स्टीकर  👉🏻 फ्लैक्स बोर्ड 👉🏻 फोटो फ्रेमिंग  चुनाव प्रचार सामाग्री उपलब्ध  👉🏻ग्राम पंचायत 👉🏻क्षेत्र पंचायत 👉🏻जिला पंचायत  धार्मिक दिनों में पूरे जौनपुर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करना  📲 9151640745, 9236196989

कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें