BREAKING

Jaunpur News: सामाजिक समरसता के बिना समाज की एकता सम्भव नहीं: वीरेंद्र

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत एक सौ वर्ष से हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए लगा हुआ है। एक सौ वर्ष की यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव देखे है। संघ पर प्रतिवन्ध लगा, इसके वावजूद समाज के सहयोग के बल पर निरन्तर अग्रसर है विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन वन चुका है। शताब्दी समारोह के अवसर पर समाज से पञ्च परिवर्तन के विन्दुओं पर सहयोग करने एवं उस पर आत्मसात करने की अपील की है।

उक्त उद्‌गार सह० स्वयं सेवक संघ के सह जिला कार्यवाह वीरेन्द्र जी ने सराय डींगुर शिव मन्दिर पर आयोजित हिन्दू सम्मेलन में व्यक्त किया। इस पर इसके पूर्व कार्य, कम को मातृ शाक्त के रूप में उपस्थित पुष्पा शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी विमल प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव प्रताप सिंह (राजू भैया) संचालन संगम में किया।

यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 : जौनपुर में 3069 आवास स्वीकृत

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राघवेन्द्र, राहुत्न, मंजीत, विजम भान सिंह पटेल, देवा सरोज, सूरज सरोज, नन्हकू हरिजन, महाजन वनवासी, सोनार कहार, उपस्थित उल्लेखनीय रही।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्यमंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें