BREAKING

Jaunpur News: महिला का अवैध संबंध का वीडियो बनाकर वायरल करने की दिया धमकी

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी एक महिला को एक युवक ने अवैध सम्बन्ध का वीडियो वायरल करने की धमकी दिया।इसके अलावा वह मारपीट करने के साथ फोन पर धमकी भी दे रहा है।उसकी धमकी से पूरा परिवार डर कर सोमवार को एसपी के पास गुहार लगाने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प ही सहकार भारती की मूल शक्ति

ऊक्त गांव के बड़ागांव पुरवा निवासी बिंदु देवी ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि गौराबादशाहपुर के धर्मापुर निवासी नीरज निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उसकी लड़की के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने तथा गाली गलौज देने तथा मारने पीटने की धमकी आये दिन देता है।उसने लगातर परिवार के लोगो को प्रताड़ित करता रहता है।उधर पीड़ित युवती ने बताया कि वह अवैध सम्बंध का विडीओ वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करता है।वह घर आकर धमकाते हुए थाने जाने से मना कर रहा था।

भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें