BREAKING

वीर शिरोमणि राष्ट्रगौरव...अदम्य,अविजित-आजीवन स्वतंत्र, माँ भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

वीर शिरोमणि राष्ट्रगौरव...अदम्य,अविजित-आजीवन स्वतंत्र, माँ भारती के वीर सपूत  महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

“गिरा जहाँ पर खून वहाँ का,पत्थर-पत्थर जिन्दा है!

 जिस्म नहीं है मगर नाम का,अक्षर-अक्षर ज़िंदा है!! 

जीवन में यह अमर कहानी,अक्षर-अक्षर गढ़ लेना!

 शौर्य कभी सो जाए तो, राणा प्रताप को पढ़ लेना!! ”


चेतकासीन रघुकुल भूषण, आर्यकुल कमल दिवाकर, यवदर्य राष्ट्रगौरव वीरशिरोमणि, अधिपति अग्रगण्य, नरव्याघ्र, मेवाड़केसरी क्रांतिसूर्य एकलिंगजी दीवान,स्वाभिमान पर्याय-पुरूष, विश्वविभूति-क्रांतिपुंज महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन।

वीर शिरोमणि-राष्ट्र गौरव....अदम्य,अविजित-आजीवन स्वतंत्र 

माँ भारती के वीर सपूत  महाराणाप्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। 

त्याग,बलिदान,शौर्यता और पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। आपकी शौर्यपूर्ण गाथाएं हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं।

श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर )

#MaharanaPratap



नया सबेरा का चैनल JOIN करें