BREAKING

Jaunpur News: छत के रास्ते घुसे चोरों ने तीन कमरें को खंगालने के बाद छह लाख रुपए के गहनों को किया पार


जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव की घटना

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में बीती देर रात में किसी समय चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए तीन कमरों को खंगालने के बाद सोने चांदी के लगभग छह लाख रुपये के गहनों को पार कर दिया। सुबह चोरी की जानकरी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल किया। जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव के सुभाष चंद्र पांडेय मंगलवार की रात पत्नी के साथ खाना खाने के बाद आपने कमरे में जाकर सो गए। इसी बीच देर रात में किसी समय छत के रास्ते से चोर घर मे प्रवेश कर गए। और सुभाष चंद्र पांडेय के घर के तीन कमरों को खंगाले। एक कमरे में रखे बॉक्स से सोने चांदी के लगभग छह लाख रुपए तक के गहनों को चोरों ने पार कर दिया। भोर में ही आवाज सुनाई दी तो सब जग गए। शोर मचाने पर गांव के भी काफी लोग जुट गए। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 और थाने की पुलिस आ गयी। पुलिस ने काफी देर तक मौके पर जांच पड़ताल किया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: श्री ब्रजमंडल संस्था, मुंबई स्वर्ण जयंती पर श्रीमद् ब्रज भागवत कथा का आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें