Jaunpur News: अशिक्षा, अज्ञानता और असहायता बाल विवाह के प्रमुख कारण: देवेश सिंह
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत थाना परिसर में चला हस्ताक्षर अभियान
दीपक विश्वकर्मा @ नया सवेरा
करंजाकला, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना परिसर में बुधवार सुबह बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने कहा कि बाल विवाह के पीछे तीन प्रमुख कारण स्पष्ट रूप से सामने आते हैं अशिक्षा, अज्ञानता और असहायता। उन्होंने कहा कि कई बार परिवार में अशिक्षा होने के कारण बालिकाएँ इस पीड़ा का शिकार हो जाती हैं। वहीं अज्ञानता और सामाजिक दबाव के चलते भी परिवार बालावस्था में ही अपनी बेटियों का विवाह कर देते हैं, जबकि उन्हें यह ज्ञात होता है कि इस उम्र में बालिका न तो शारीरिक रूप से सक्षम होती है और न ही जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बालिकाओं का विवाह केवल बालिग होने के बाद ही किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने बाल विवाह प्रतिषेध कानून की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत वर्ष 1929 में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान शारदा एक्ट के रूप में हुई थी। स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1976 में इसमें संशोधन किया गया तथा वर्ष 2006 में पुनः संशोधन कर बाल विवाह को संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार बाल विवाह में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपराधी माना जाता है। बाल संरक्षण अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि बाल विवाह, बाल श्रम एवं खोए हुए बच्चों से संबंधित मामलों में 1098 चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। चाइल्ड लाइन के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख सुनिश्चित की जाती है।
इस अवसर पर सरायख्वाजा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता।
शपथ और हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान साहिल मल्होत्रा, प्रशांत, अमित, रवि कृष्ण यादव, घनश्याम यादव, ओमप्रकाश, अरविंद सोनकर, मुन्ना राजमन, लगन नाटे पाशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छत के रास्ते घुसे चोरों ने तीन कमरें को खंगालने के बाद छह लाख रुपए के गहनों को किया पार




