Jaunpur News: कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
विशाल अजगर को देखने उमड़ी भीड़
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खोरावीर गांव में एक विशाल अजगर देखा गया जिससे आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे माइनर में राहगीरों ने अजगर को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोरावीर,अहिरौली, जुड़पुर, रामनगर, कुत्तूपुर, मुंशीपुर और बल्लीपुर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट थी जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर लिया इस दौरान वन विभाग के रेंजर विद्या शंकर भारती सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: थाने में पंचायत के दौरान वृद्ध को आया हार्ट अटैक, उपचार के दौरान मौत


