BREAKING

Jaunpur News: सहायक अध्यापक प्रा. परीक्षा-2025 की तैयारी को लेकर हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अवगत कराया गया कि परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक निर्धारित है।

जनपद में परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 21 एवं द्वितीय पाली में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों, सह-केंद्र व्यवस्थापकों सहित आवश्यक प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा में प्रथम पाली में 9600 तथा द्वितीय पाली में 4992 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा कक्ष निरीक्षकों (आंतरिक एवं बाह्य) की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। लगभग 800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा किया जा रहा है। सभी कक्ष निरीक्षकों का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण 13 जनवरी 2026 को मध्यान 12:00 बजे टीडी डिग्री तथा इंटर कॉलेज में संपन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लेदरही के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी नियम संगत तरीके से कार्य नहीं करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी फ्रिस्किंग की जो पद्धति है उसका पालन किया जाएगा, परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपादित कराने के लिए सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल-विहीन एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, समन्वयी पर्यवेक्षक बीआर पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, ट्रेज़री ऑफिसर उमाशंकर सहित आयोग के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी जौनपुर डा. गोरखनाथ पटेल की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें