Jaunpur News: लेदरही के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मछली बेचकर घर लौट रहे वृद्ध को पीछे से मारी टक्कर
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। गुरुवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव के पास हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गांव-गांव घूमकर मछली बेचने का काम करता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कवज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। भाई के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। तारगहना गांव निवासी कान्ता सोनकर (60) गुरुवार को रानी मऊ समेत अन्य गांव में साइकिल से मछली बेचकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लेदरही गांव के पास पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में कान्ता सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें तत्काल नगर के एक निजीय अस्पताल ले गए ।हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें | Hyderabad News: बिना भेदभाव के सीएम की अगुवाई में राज्य का विकास : सूरज तिवारी
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A8%E0%A4%B5%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202026%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82.jpg)
