Jaunpur News: पत्रकार को पत्रकार पितृ शोक
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के हुसेपुर के गांव निवासी एक हिंदी दैनिक के पत्रकार विनय श्रीवास्तव के पिता लालसाहब श्रीवास्तव का 74 वर्ष की उम्र में ह्रदयगति रुकने से शुक्रवार की देर रात को निधन हो गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: एकता विकास और युवा नेतृत्व पर भरोसे की जीत: तेजिंदर सिंह तिवाना
देर रात को उनको अचानक सीने में दर्द हुआ। उसके बाद वे गिर गए।अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना पर उनके आवास पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। उनका वाराणसी में अंतिम संस्कार किया गया।उद्योग व्यापार मंडल ने कबुलपुर तथा हुसेपुर बाजार को दोपहर तक बन्द रखा गया।उनके तीन पुत्र तथा एक पुत्री है।वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
