Jaunpur News: बाइक सवार युवक की मोबाईल छीन कर भागे बाईक सवार
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के इजरी के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर 11 जनवरी को बाईक से थानागद्दी जा रहे युवक की मोबाईल बाईक पर सवार दो युवक छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने सूचना जलालपुर थाने पर दी जौनपुर के आदर्श कालोनी निवासी विपुल कुमार सिंह बीते 11 जनवरी को बाईक से थानागद्दी जा रहे थे। एक आवश्यक फोन आने पर उन्होने जैसे ही काल रिसीव करके कान से लगाया पीछे से आ रहे एक बाईक सवार दो युवकों ने उनकी मोबाईल छीनकर वाराणसी की तरफ भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: एकता विकास और युवा नेतृत्व पर भरोसे की जीत: तेजिंदर सिंह तिवाना
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
