Jaunpur News: पहले व्यापारी बाद में नेता : जगदीश सोनकर
बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के मियाचक बाजार में रविवार को एक नए स्वीट्स हाउस का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने व्यापार, गुणवत्ता और सामाजिक संबंधों पर अपने विचार विस्तार से रखे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि, “किसी भी मिठाई की दुकान को पहचान दिलाने के लिए एक विशेष मिठाई को उसकी पहचान बनाना जरूरी होता है।”
उन्होंने जौनपुर की प्रसिद्ध मिठाई के दुकानों का उदाहरण देते हुए कहा कि बेनीराम की इमरती, फिरतूराम की पपड़ी और झिगई सांव का रसगुल्ला अपनी एक खास मिठाई के कारण अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, किसी भी प्रतिष्ठान की पहचान उसकी एक खास विशेषता से बनती है। लोगो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं पहले व्यापारी हूं और बाद में नेता।”
व्यापार में गुणवत्ता, विश्वास और ग्राहकों से मजबूत संबंध ही स्थायी सफलता की कुंजी हैं। अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए संबंध सर्वोपरि हैं। पार्टी से ऊपर इंसानों के साथ व्यवहार होना चाहिए।”
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निराक्षण
उन्होंने स्पष्ट किया कि, वह जिस भी दल में रहे हों, उन्हें सभी वर्गों और राजनीतिक दलों के लोगों का सहयोग और स्नेह मिलता रहा है, जिसका कारण संबंधों को प्राथमिकता देना है। इस अवसर पर बंशनारायण शुक्ला, जितेंद्र दुबे 'वाजपेयी', हेमराज मिश्र, विनोद पाल ज़ कमल चौहान, लालमणि चौहान, राकेश चौहान कोटेदार, शिक्षक सुनील मौर्य, अधिवक्ता कंसराज यादव व अभयराज प्रजापति, प्रधान राजेन्द्र प्रसाद बिंद, पूर्व प्रधान रामबली यादव, डॉ. पंकज गौतम, प्रबंधक राजेश कुमार, अवधेश पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वीट्स हाउस के संचालक अमरनाथ पाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)
.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95%20%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B6%20%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A8%E0%A4%B5%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202026%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82.jpg)
