BREAKING

Jaunpur News: ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निराक्षण



नया सवेरा नेटवर्क

​जौनपुर। पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद जौनपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने ने पुलिस लाइन परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों तथा पुराने भवनों के नवीनीकरण (Renovation) कार्य का बारीकी से अवलोकन किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर बनाए रखने और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और परिसर की साफ-सफाई व व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया। ​निरीक्षण के अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से गोल्डी गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS)/क्षेत्राधिकारी नगर, ​सुश्री श्रृष्टि जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS), ​दिनदयाल दिक्षित प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Azamgarh News : आडंबर नहीं, मन की पवित्रता से होते हैं प्रभु के दर्शन : आचार्य शांतनु



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें