BREAKING

Jaunpur News: सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर हुआ हवनपूजन

फैज अंसारी  @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर जौनपुर में बसंत पंचमी की पावन पर्व पर हवन पूजन विद्या राम संस्कार, मातृ सम्मेलन एवं सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्याराम संस्कार में आज 35 भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न हुआ। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंगराबादशाहपुर में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

सप्तशती संगम कार्यक्रम में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. बीना त्रिपाठी (प्राचार्य शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज गौराबादशाहपुर) कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति दास (संस्कार भारती जौनपुर) एवं स्वागताध्यक्ष ममता सोनकर ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री श्वेता चौबे ने किया। डॉ विनय त्रिपाठी ने कहा की शिशु की प्रथम शिक्षिका मां होती है और उसकी शिशु की प्रथम पाठशाला परिवार होता है। बच्चों का जैसा निर्माण हम चाहते हैं वैसा आचरण हमें करना होगा। भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति युक्त कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय के बच्चों ने एकअच्छा संदेश दिया।

युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उमाकांत वर्मा 'राजू' की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें