Jaunpur News: खानापट्टी गांव में किसान संगोष्ठी में किसानों को दी जानकारी
सौरभ सिंह @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। खानापट्टी गांव में पंचायत भवन पर शुक्रवार की शाम किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। किसानों को कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बागवानी संग सब्जी की खेती से किसान कैसे मालामाल होगे उसका विधिवत जानकारी दी। संगोष्ठी में आए किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने कहा कि उन्नत खेती के लिए किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच अवश्य कराए। इससे यह पता चल जाता है कि उसमें किस पोषक तत्व की कमी है, और कौन सा उर्वरक देने से पैदावार में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसान सरकारी व्यवस्था से जुड़कर उसका अधिक से अधिक लाभ उठाए। कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभाग सतत प्रयासरत है। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने किसानों को बताया कि सरकार सब्जी की खेती के साथ साथ बागवानी के लिए अनुदान दे रही है आप लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। इसके लिए आप को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा। तभी आप बागवानी संग सब्जी की खेती कर कम पैदावार में अधिक लाभ ले सकते है। संगोष्ठी में आए किसानों को प्रदर्शन के तौर पर टमाटर, करैला, खीरा सहित कई सब्जियों के बीच वितरित किया गया।
संगोष्ठी में अपर जिला कृषि अधिकारी रवींद्र पाल, उद्यान निरीक्षक राजकुमार सिंह, सत्यभान, प्रधान ज्योति सिंह, सुशील सिंह, सौरभ सिंह, शरद सिंह, अनिल यादव, जितेंद्र सिंह, राहुल यादव, शैलेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें | Poetry: मैं सेवानिवृत्त ही कहाँ हो पाऊँगा.....?
.jpg)
.jpg)

