BREAKING

Jaunpur News: रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय में मूल्यांकन कार्य प्रारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में संचालित विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के सकुशल समाप्त होने के पश्चात् मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात् मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात् महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों का परिणाम महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि रघुवीर महाविद्यालय को इस वर्ष से यूजीसी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा स्वायत्तता का दर्जा प्रदान किया है, जिसके पश्चात् महाविद्यालय कि यह पहली परीक्षा है, जो सुचिता पूर्ण ढंग से हुई, जिसमें महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम बीए, एमए, बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 67 शिकायतों में से नहीं हुआ किसी का निस्तारण

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें