BREAKING

Jaunpur News: बिजली विभाग की छापेमारी, 3 के खिलाफ FIR

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड जौनपुर नगर के अन्तर्गत नईगंज विद्युत उपकेन्द्र से पोषित क्षेत्रों के में वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ई0 मो0 रौशन जमीर एवं ई0 श्री बिनोद कुमार उपखण्ड अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय के नेतृत्व में 05 अद्द अवर अभियन्ताओं की टीम बनाकर कुल 265 घरों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत 42 लोगों का पंजीकरण कराया गया, विद्युत चोरी पकेड़े जाने पर 03 लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की गयी, 22 लोगो का भार वृद्धि किया गया, 10 लोगो की स्टोर रीडिंग पकड़ी गयी तथा 58 नग बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गयी। अधिशासी अभियन्ता ई0 सचिन कुमार सिन्हा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में निरन्तर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा तथा बकायेदार एवं विद्युत चोरी करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रशिक्षण शिविर में बिगड़ी बीएलओ की तबीयत

वैभव एडवरटाइजिंग हब  📍 पता:- कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी माग) ओलन्दगंज, जौनपुर  प्रो.- वैभव वर्मा  9151640745, 9236196989  A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें।  👉🏻वॉइस रिकॉर्डिंग 👉🏻विजिटिंग कार्ड  👉🏻हैण्डबिल 👉🏻 स्टीकर  👉🏻 फ्लैक्स बोर्ड 👉🏻 फोटो फ्रेमिंग  चुनाव प्रचार सामाग्री उपलब्ध  👉🏻ग्राम पंचायत 👉🏻क्षेत्र पंचायत 👉🏻जिला पंचायत  धार्मिक दिनों में पूरे जौनपुर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करना  📲 9151640745, 9236196989

कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें