जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। खंड विकास अधिकारी परिसर में स्थित सभागार में फार्म 6 7 एवं 8 के भरने के लिए निर्वाचन अधिकारीयो द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें तहसीलदार मछलीशहर रवीरंजन खंड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित ग्राम सभा कौलीपुर की बी एल ओ मंशा देवी पत्नी मुल्कराज की तबीयत खराब हो गई वहीं परिसर में उपस्थित उनके अन्य सहयोगियों द्वारा तुरंत डायल 108 एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में ले जाया गया जिसके बाद बी एल ओ की अन्य साथी बी एल ओ ने आरोप लगाया कि अत्यधिक कार्य के बोझ के कारण मंशा देवी की तबीयत खराब हो गई है। वहीं बी एल ओ का इलाज करने वाले सा. स्व. केंद्र सुजानगंज के डाक्टर देवेन्द्र पाल ने बताया कि बी एल ओ की तबीयत पहले से ही गड़बड़ थी तथा उस समय भी उसको कुछ कमजोरियां थी। उपचार के बाद बी एल ओ घर चली गई। वहीं इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी सुजानगंज से जानकारी लेने के लिए प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लालजीत बने चक्रदूत प्रजापति समाज के जिला उपाध्यक्ष
%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg) |
विज्ञापन
|