BREAKING

Jaunpur News: उप्र दिवस पर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा सम्मानित

युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में जनपद की ऐतिहासिक उपलब्धि पर होगा सम्मान

बैंक–प्रशासन के समन्वय से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन में रिकॉर्ड प्रगति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। संयुक्त आयुक्त उद्योग/राज्य नोडल अधिकारी, सीएम युवा मिशन कार्यालय सर्वेश्वर शुक्ला ने अवगत कराया है कि 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 25-26 में प्रदेश के शीर्ष 05 जनपदों के जिलाधिकारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाना प्रस्तावित है। जनपद जौनपुर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त है, जिसके क्रम में 24 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लखनऊ में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र को सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्मान के लिए चयन किया जाना जिलाधिकारी का नही अपितु युवाओं के उम्मीदो का चयन है जिसके आधार पर मुख्यंमत्री की प्रेरणा से नये उद्यम लगाकर जनपद का नाम रोशन कर रहे है। जनपद में इस वित्तीय वर्ष कुल लक्ष्य 2500 आवंटित किया गया था जिसके क्रम में अब तक 3315 युवाओं को ऋण वितरित किय गये है। इस योजना में प्रगति के लिए जिलाधिकारी के द्वारा लगातार बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोन वितरित कराये गये। जिन बैंको के स्तर पर लोन देने पर शिथिलता बरती जा रही थी उन बैंको का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बिना किसी समस्या के लोन देने हेतु निर्देशित किया गया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: भायंदर में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर ने वर्ष 2025 में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। यह सफलता जनपद द्वारा लगातार किए जा रहे सामूहिक प्रयास, दूरदर्शी सोच, प्रभावी कार्ययोजना, साहस, विवेक एवं धैर्य के साथ किए गए सतत कार्य का परिणाम है।

इस उपलब्धि में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई है। सभी बैंकों ने समन्वय के साथ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, लीड बैंक मैनेजर अभय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश एवं सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के समन्वित प्रयास, निरंतर और कठिन मेहनत के फलस्वरूप जनपद जौनपुर को यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी सहयोगी बैंकों एवं अधिकारियों और मीडिया बन्धुओं के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन



Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2026-27 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें