Jaunpur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
छात्रों व चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलाया जाना है जिसके अन्तर्गत 22 जनवरी 2026 को प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज पचहटिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उप्र दिवस पर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा सम्मानित
उक्त कार्यशाला में विद्यालय के चालक/परिचालक एवं संस्थान के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 100 से अधिक चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी और शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरण किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के चेयरमैन इं० वीपी यादव, रजिस्ट्रार इं० माधवी सिंह, सीओ ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, एमबीए विभागाध्यक्ष प्रमोद रावत के साथ-साथ विद्यालय स्टाफ व यातायात कर्मी व प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन डॉ. अवनीन्द्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

