Jaunpur News: बीएमसी चुनाव जीत का श्रेय उत्तर भारतीय समाज को: कृपाशंकर सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री और जौनपुर सदर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने मुंबई महानगर पालिका चुनाव (बीएमसी) में महायुति की जीत के बाद जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत की। कुल्हनामऊ स्थित एक होटल में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने जीत का श्रेय उत्तर भारतीय समाज को दिया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री और जौनपुर सदर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुंबई के बीएमसी चुनाव में भाजपा और गठबंधन की जीत में उत्तर भारतीय समाज की भूमिका निर्णायक रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मछलीशहर में प्रवीण तोगड़िया का आगमन 20 जनवरी को
उन्होंने कहा कि मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय अब केवल श्रमिक नहीं, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक शक्ति बन चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार का असर पूरे देश में दिख रहा है। उन्होंने जौनपुर से अपने जुड़ाव को दोहराया और सभी को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। जौनपुर से मुंबई के लिए रेलवे टिकट को लेकर आये दिन हो रही समस्या पर उन्होंने कहा कि यह समस्या तो है। जौनपुर में जब यार्ड बन जाएगा तो यह भी समस्या खत्म हो जाएगी।

