BREAKING

Jaunpur News: शिकायतकर्ता को वापस मिली धनराशि, डीएम को दिया धन्यवाद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा जनसुनवाई के दौरान माधुरी देवी पत्नी विजय कुमार निवासी ग्राम व पो०-मुरादगंज, थाना-लाइनबाजार, जौनपुर के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा शाखा जेसीज चौराहा के बैंक खाते से संबंधित लेन-देन एवं धनराशि निकासी के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई थी। जिसमें अवगत कराया गया था कि शिकायतकर्ता की धनराशि को बिना उनके सहमति के बीमा के मद में स्थानांतरित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। इस प्रकरण की सुनवाई आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई और प्रकरण की सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को धनराशि उपलब्ध कराई गई। जिस पर शिकायतकर्ता माधुरी द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा माधुरी देवी को कंबल वितरित किया और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग एवं वित्तीय मामलों में आमजन के हितों की पूर्ण सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें