Jaunpur News: अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिवशंकर दूबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बीरमपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व स्वजन घर में ताला जड़कर पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने चले गए। गत गुरुवार को लौट कर आये तो भीतर कमरे का ताला टूटा हुआ था। बाक्स में रखे लगभग तीन लाख से अधिक कीमत के गहने और छह सौ अमेरिकी डालर चोर उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी लक्ष्मीनारायण यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह घर में ताला लगा कर पिता को इलाज हेतु जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए थे। जहां से एक सप्ताह बाद छुट्टी मिलने के बाद वापस घर आया तो मुख्य दरवाजा का ताला बाहर से लगा हुआ था। चोर छत से आंगन में उतर भीतर कमरे में रखा बाक्स तोड़ कर उसमें रखा तीन सोने की चेन,दो अंगूठी,मांग टीका,चांदी की करधन, हंसुली,तोड़ा,पायल व छह सौ रूपए अमेरिकी डालर उठा ले गए।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: मीरा भायंदर की ऐतिहासिक विजय में गोपाल शेट्टी की रही महत्वपूर्ण भूमिका

