BREAKING

Jaunpur News: घर के सामने पिलर पर लटका मिला डिस्पेंसरी चला रहा चिकित्सक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को कब्ज़े में लिया

स्वजन ने पड़ोस के गाँव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप

श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरजी गांव में रविवार की सुबह सुनील राजभर (28) पुत्र सुरेश राजभर का शव उनके ही अर्धनिर्मित गेट के पिलर से गमछे के सहारे लटका मिला। इस घटना से इलाक़े में सनसनी फैल गए। मृतक गांव में एक चिकित्सक के रूप में अपनी डिस्पेंसरी चलाता है। खेतासराय और सरायख्वाजा पुलिस ने मशक्कत कर शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की माँ ने हत्या की आशंका जताई है। उक्त गांव निवासी  डॉ सुनील सुनील गांव में मेडिकल डिस्पेंसरी चलाते है। स्वजनों के अनुसार सुबह 6 बजे वह घर से बाहर निकली तो सुनील का शव  घर के पिलर पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप सिंह  ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शव देने से इनकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चाइनीज मांझा साबित हो रहा है बेहद घातक: प्रभारी निरीक्षक 

किसी तरह सरायख्वाजा व खेतासराय थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है और जिस प्रकार से शव पिलर से लटका मिला है, उससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बजे किसी ने सुनील को फोन कर घर से बाहर बुलाया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। उनका कहना है कि हत्या कर शव को यहां लटकाया गया है। 

ग्रामीणों के मुताबिक प्रथम दृष्टा शव की स्थिति देखकर गला दबाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। मृतक की मां सुनीता देवी ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले के रहस्य से पर्दा उठेगा: आयूष श्रीवास्तव

जिस स्थान पर सरिया के सहारे शव लटका हुआ पाया गया है, प्रथम दृष्टा संदिग्ध लग रहा है। कई एंगल पर जाँच कर रहे। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले के रहस्य से पर्दा उठेगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वैभव एडवरटाइजिंग हब की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें