Jaunpur News: निर्धारित मतदेय स्थलों पर मौजूद रहें बीएलओ : उप जिला निर्वाचन अधिकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 जनवरी, 2026 को समस्त निर्धारित मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची एवं फार्म-6 के साथ उपस्थित रहे।
प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनायी गयी। बूथ पर आये समस्त मतदाताओं को बताया गया कि आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम जाँच लें और यदि आपका नाम उसमें नहीं है फार्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ को दे दें जिससे अन्तिम मतदाता सूची में नाम अवश्य आ जाएं। यदि आलेख्य मतदाता सूची में नाम है परन्तु विवरण में त्रुटियां/फोटो अस्पष्ट है तो फार्म-8 भरकर बीएलओ को दे दें जिससे वह त्रुटियां ठीक हो जाएं।
उक्त अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा आम नागरिकों को मतदाता सूची का अवलोकन कराया गया तथा जिन पात्र मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित नहीं पाए गए अथवा जिन मतदाताओं के नाम, पता, आयु आदि में संशोधन की आवश्यकता थी, उन्हें नियमानुसार फार्म-6 एवं फार्म-8 उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा जनपद के मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी उपस्थित मिले।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने पर 3 युवको पर प्राथमिकी दर्ज
उक्त के साथ ही जिन मतदाताओं के नाम आलेख्य रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं है, उनसे फार्म-6 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धित बीएलओ को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है। जनसामान्य के अवलोकन हेतु आलेख्य मतदाता सूची का पीडीएफ जनपद जौनपुर की वेबसाइट jaunpur.nic.in पर भी अपलोड की गयी है। यदि उक्त मतदाता सूची में किसी निर्वाचक का नाम छूट गया है अथवा कोई संशोधन अपेक्षित है तो सम्बन्धित मतदाता फार्म-6 मय घोषणा पत्र (नए मतदाताओं के लिए), फार्म-7 (मतदाता सूची से नाम अपमार्जन हेतु) एवं फार्म-8 मय घोषणा पत्र (मतदाता सूची में प्रविष्टि में संशोधन अथवा स्थानान्तरण किये जाने हेतु) में पूर्ण विवरण भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ को उपलब्ध करा दें।
उक्त के अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया है कि यदि अपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्ति अवधि दिनांक 06.01.2026 से 06.02.2026 तक निम्न स्थानों से फार्म प्राप्त कर अपना फार्म भर सकते हैं- पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ से फार्म प्राप्त कर फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं। तहसील कार्यालय/ जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आनलाइन माध्यम से आयोग के ECINET Moble App एवं वेबसाइट http://voters.ecl.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-8 घोषणा पत्र सहित एवं फार्म-7 सबमिट कर सकते हैं।
