Jaunpur News: हादसे में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के पास लोहार की पाही पर मंगलवार को खुटहन वाया मल्हनी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जलापूर्ति बाधित न होने पाए, तत्काल दुरूस्त कराएं अफसर : डीएम
खुटहन गांव निवासी व भाजपा के सेक्टर संयोजक 44 वर्षीय विनोद सिंह साइकिल से स्थानीय डाक बंगले पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आ रहे थे। उक्त स्थान पर पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। उनके सिर में गंभीर चोटें आने से वे बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें उपचार हेतु सीएससी ले गयी। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पत्नी नीतू सिंह, 18 वर्षीय पुत्र शानू,16 वर्षीय शिवांस और 14 वर्षीय पुत्री रानू अस्पताल पहुंच गई। उनके करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
