Jaunpur News: नकदी, मोबाइल व घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी का आरोप
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बनहरा गांव निवासी सुभाष मौर्या ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात में अज्ञात चोर घर के सामने खड़ी पिकअप चुरा ले गए। जाते जाते चोर बरामदे में खूंटी से टंगा जैकेट भी साथ ले गए। जिसकी की जेब में 5 हजार नकदी व दो मोबाइल रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हादसे में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात अपना पिकअप घर के सामने खड़ी कर बरामदे में बिस्तर लगाकर सो गया। पिकअप की चाबी जैकेट में रख उसे टांग दिया।रात में अज्ञात चोर खूंटी में टंगे जैकेट और पिकअप वाहन गायब कर दिए। आरोप है कि जैकेट में दो मोबाइल और पांच हजार नकदी रखा हुआ था। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

