BREAKING

Jaunpur News: आधुनिक संसाधनों से युक्त अशोक हॉस्पिटल का शुभारंभ शीघ्र

  • अलग तरह का होगा जनपद में यह अस्पताल
  • एक छत के नीचे हर रोगों के इलाज की रहेगी बेहतर व्यवस्था : इं. देवेंद्र प्रताप सिंह
  • एक्सीडेण्टल (दुर्घटना) एवं ट्रॉमा के मरीजों का विशेष इलाज 24 घंटे उपलब्ध

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के महरूपुर शंकरगंज में स्थित अत्याधुनिक संसाधानों और सुविधाओं से लैश अशोक हॉस्पिटल शीघ्र ही अपनी सेवाएं देना शुरू करने जा रहा है। जिले में एक अलग तरह का अस्पताल होगा। बड़े शहरों की तर्ज पर इस अस्पताल में एक छत के नीचे हर रोगों का इलाज योग्य एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इस अस्पताल में उपलब्ध विभागों में सर्जरी विभाग, मेडिसिन विभाग, यूरोलॉजी विभाग, नेफ्रोलॉजी विभाग, कैंसर रोग विभाग, हड्डी एवं नस रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नाक, कान, गला रोग विभाग, नवजात शिशु बाल रोग विभाग, नान इनवेसिव हृदय रोग विभाग शामिल है। इसके अलावा सुविधाओं में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, आईसीयू, एचडीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, डायलिसिस, कीमोथेरेपी, डायग्नोस्टिक्स, फार्मेसी और एम्बुलेंस की सेवाएं 24 घंटे लोगों को मिलेंगी। यह अस्पताल महरुपुर वाराणसी-जौनपुर रोड जफराबाद जौनपुर में है। एक्सीडेण्टल (दुर्घटना) एवं ट्रॉमा के मरीजों का विशेष इलाज 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 

jaunpur-news-ashok-hospital-equipped-modern-facilities-will-inaugurated-soon

बताते चलें कि इस अस्पताल के संचालक इं. देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पिता पूर्व प्रबंधक टीडीपीजी कॉलेज अशोक कुमार सिंह की याद में इस अस्पताल का निर्माण कराए हैं। अपने पुस्तैनी गांव महरूपुर के समीप इस अस्पताल का निर्माण कराने का उनका मुख्य उद्देश्य है कि आस-पास गांवों के लोगों तथा जनपदवासियों को अच्छे इलाज के लिए बड़े शहरों में भटकना न पड़े। जिले का यह पहला अलग तरह का अस्पताल है जहां पर एक छत के नीचे हर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज के लिए उपलब्ध मिलेंगे। 

Ashok Singh
Late Ashok Singh 

इस संबंध में जब उनसे जानकारी ली गई तो श्री सिंह ने बताया कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जिस उद्देश्य से इतने बड़े अस्पताल का निर्माण कराया गया है उस पर खरा उतरकर जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस अस्पताल की इमरजेंसी हेल्पलाइन 7565955001, 7575955002 है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: शब्दार्थ साहित्यिक, सांस्कृतिक मंच' द्वारा 50 वीं काव्य-गोष्टी पर साहित्यकारों को किया गया सम्मान

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें