BREAKING

Bareilly News: भारतीय पशु विज्ञान कॉन्क्लेव एवं साइंस एक्सपो 8 मार्च से बरेली में

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। विकसित भारत 2047 के लिए “परंपरा से प्रौद्योगिकी के लिए जैव विज्ञान का मार्ग” विषय वस्तु पर आधारित  बेसिक- 2026 भारतीय पशु विज्ञान कॉन्क्लेव एवं साइंस एक्सपो आगामी 8– 9 मार्च, 2026 को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई वी आर आई), इज्जतनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन बृज विज्ञान भारती (विज्ञान भारती–बृज प्रांत) एवं आई सी ए आर– आई वी आर आई, इज्जतनगर द्वारा किया जा रहा है।

बेसिक -2026  को एक ऐसे सशक्त राष्ट्रीय मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जो यह प्रदर्शित करेगा कि पशु विज्ञान, विशेषकर पशु एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, किस प्रकार विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सतत, समावेशी और नवाचार- आधारित विकास को गति प्रदान कर सकते हैं। यह कॉन्क्लेव भारत की समृद्ध पारंपरिक ज्ञान परंपरा एवं स्वदेशी तकनीकी ज्ञान (आईटीके) को आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, डिजिटल तकनीकों और उन्नत जैव- प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने का एक प्रभावी प्रयास है।

यह आयोजन  प्रधानमंत्री के उस दूरदर्शी दृष्टिकोण को भी सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करता है, जिसके अनुसार अत्याधुनिक एवं सीमांत प्रौद्योगिकियों का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचना चाहिए तथा विज्ञान और समाज के बीच की खाई को निरंतर कम किया जाना चाहिए। इस आयोजन के लिए संस्थान में विभिन्न कमेटियों की एक बैठक संस्थान निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त की अध्यक्षता मे हुई जिसमें राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रचार पत्र जारी किया गया। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में दिसंबर में बरेली ने प्रदेश में किया टॉप

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें