BREAKING

Delhi News: साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सफल

नया सवेरा नेटवर्क

दिल्ली। साहित्यिक संस्था आगमन द्वारा वैदूर्य समारोह विगत 4 जनवरी 2026 को किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से साहित्यकारों की उपस्थिति देखी गई।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि संस्था द्वारा आगमन आयोजकों की कुछ कमियां थीं।जिससे उपस्थित साहित्यकार नाराज़ हुए।आगमन पर धन उगाही का आरोप लगाना गलत पाया गया ऐसा कुछ भी नहीं है संस्था ने स्वयं खर्च किया था और युवा साहित्यकार योगेश बहुगुणा योगी के नाम का इस्तेमाल किसी उपस्थित व्यक्ति ने किया जो सच नहीं है।योगेश बहुगुणा योगी उत्कृष्ट साहित्यकार हैं उनके द्वारा ऐसा नहीं कहा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आगमन संस्था की न्यूज‌ जो लगी है घटना पूर्ण सत्य है‌ पर पैसे उगाही की बात नहीं‌ है किंतु धोखाधड़ी कवियों के साथ हुई यह सत्य है‌।सूचना के अनुसार कवियों के साथ‌ सम्मान जनक व्यवहार न करते हुए अंधेरे मे रखा गया। वीडियो और वहां के कवि साक्ष्य हैं।जो सूचना दी गई थी उसके ठीक उल्टा व्यवहार‌ किया गया।साहित्यिकारों ने बताया कि आयोजन सराहनीय था राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया था किन्तु आयोजन समिति के ज्यादा नजदीक एवं पहचान वाले कवियों को मंच दिया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: पत्थरों से इतिहास लिखने वाले गार्गोटी म्यूजियम के डायरेक्टर केसी पांडे का लल्लन तिवारी ने किया सम्मान 

व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें