Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
निर्माणाधीन आवासों और परिसर की स्वच्छता और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट की सुविधाओं का लिया जायजा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर का सघन भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परिसर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना तथा पुलिस बल की सुविधाओं व अनुशासन को सुदृढ़ करना रहा। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने परिसर में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट प्रशिक्षुओं के रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को परखा गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके प्रशिक्षण का स्तर उच्च कोटि का बना रहे। 'स्वच्छ भारत अभियान' के दृष्टिगत पूरे पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यालयों और आवासों के आसपास स्वच्छता का वातावरण कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अनिवार्य है। इस निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन गोल्डी गुप्ता (IPS) सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पति, सास, ससुर सहित छह पर केस
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


