BREAKING

Bareilly News: बजट बाद चैम्बर ऑफ कामर्स फरवरी में केंद्रीय बजट पर करेगा परिचर्चा, राजेंद्र का किया स्वागत

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन फरवरी में बजट बाद केंद्रीय बजट 2026 पर परिचर्चा करेगा। अपने कार्यक्रम में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार का सदस्य निर्वाचित होने पर राजेन्द्र गुप्ता का स्वागत व अभिनंन्दन भी किया गया। होटल ओबेराॅय आनन्द में चेंबर की कार्यकारिणी सभा के कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव शिंघल व सचिव अल्पित अग्रवाल ने पिछली कार्यकारिणी सभा के कार्यवृत्त से सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं कुछ नये सदस्यों को सदस्यता भी ग्रहण करायी गई। कार्यकारिणी सभा में पिछले वर्ष की बैलेन्स शीट व आय व्यय का विवरण भी अध्यक्ष राजीव शिंघल व सचिव अल्पित अग्रवाल द्वारा अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया जिसे सभी सदस्यों ने एकमत से पारित किया। 

अध्यक्ष ने सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी 2 फरवरी को चेंबर की यूनियन बजट 2026  पर एक परिचर्चा होगी एवं आगामी 8 फरवरी को प्रत्येक वर्ष की भांति चैम्बर ऑफ कामर्स व प्रशासन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच भी होगा। उन्होने यह भी बताया कि संस्था की ओर से एक भव्य होली मिलन समारोह 1 मार्च को किया जायेगा। सभी सदस्यों ने उनके द्वारा लिए गये निर्णयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। चैम्बर अध्यक्ष राजीव शिंघल व सचिव अल्पित अग्रवाल  व पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर कटरू व अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार का सदस्य निर्वाचित होने पर राजेन्द्र गुप्ता का स्वागत व अभिनंन्दन भी किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस लाइन मैदान में हुआ ब्लैकआउट मॉक ड्रिल अभ्यास

राजेन्द्र गुप्ता ने  कहा कि वह सदैव उद्योग व व्यापार के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से एकजुट होकर संस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया तथा कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही व्यापार और उद्योग का समुचित विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन अघ्यक्ष राजीव शिंघल एवं अल्पित अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोयल, डॉ केशव कुमार अग्रवाल, अजय शुक्ला, राजेश तनेजा, रवि खण्डेलवाल, सी ए कपिल वैश्य, शरद अग्रवाल, सीए मोहित टंडन,राजेश अग्रवाल, विनोद ग्रोवर, डॉ विनोद पागरानी, सुनीत मूना, रवि शर्मा, नरेंद्र गुप्ता  पवन मित्तल, मुनीश मित्तल एवं आलोक गुप्ता आदि ने भाग लिया। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें