Bareilly News: गरीब छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को दिए कम्बल
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। सनातन निराश्रित सेवा संस्था द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी अमर शहीद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती की पर निर्धन छात्र/ छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए उनके अभिभावकों को 67 कम्बलों का वितरण किया। रघुवीर सहाय आदर्श विद्यापीठ, विद्यालय भूड़, में हुए कार्यक्रम में कर्नल पंकज अग्रवाल ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने देश की स्वाधीनता के लिए ब्रिटिश सरकार से डटकर मुकाबला किया।
उन्होंने नारा दिया था "तुम मुझे ख़ून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"। उन्होंने अंग्रेजों से युद्ध करने के लिए " आजाद हिन्द फौज" की स्थापना भी की थी। एएल गुप्ता ने बताया कि नेताजी सुभाष बोस ने मातृभूमि के लिए पूर्ण समर्पण करते हुए अपना आई सी एस पद त्याग दिया और स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। अध्यक्ष अखिलेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी में राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व की क्षमता कूट-कूट कर भरी थी, उनके भाषणों को सुनकर लोग प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन से जुड़ते चले गए।
यह भी पढ़ें | Hyderabad News: मेडारम जातरा में 50 करोड़ की लागत से स्नान घाटों में बीओटी व्यवस्था
कार्यक्रम में राजीव वर्मा, विजय बब्बल सक्सेना, वीके सक्सेना, अशोक सक्सेना, विजय कपूर, जेपी सक्सेना, अमित आनन्द, उमेश चन्द्र सक्सेना, पुष्पलता, पल्लवी खरे, पुष्पा देवी, रेखा त्यागी, तारावती, विद्यालय की प्रधानाचार्या बबीता भारती, शिवकुमार बरतरिया आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता भारती ने इस कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को ग़ज़क का वितरण भी किया गया।
.jpg)
.jpg)