BREAKING

Jaunpur News: वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन का बादशाह बनी रसूलपुर की टीम

गैरवाह को पराजित कर जीता खिताब

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय डे- नाइट वालीबाल प्रतियोगिता में पहले दिवस पर राम आधार इंटर कालेज रसूलपुर की टीम ने गैरवाह को दो एक से शिकस्त देकर फाइनल का मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयोजक उदयभान मौर्या ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  प्रतियोगिता में उक्त दोनों टीमों के अलावा जौनपुर जिले की टीडी कालेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड,तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा और बबुरा तथा आजमगढ़ जिले की बीनापारा,कटौली की टीमों ने हिस्सा लिया। 

बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले पर आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में गैरवाह की टीम ने बीनापारा आजमगढ़ को तथा रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर लिया। देर रात हो जाने के साथ साथ हाड़ कंपाती ठंड की वजह से आधी रात बाद खेल रोक दिया गया। दूसरे‌ दिन रविवार को पहले दिवस के फाइनल का पहला मुकाबला रसूलपुर और गैरवाह के बीच खेला गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेत से घास काटने पर पड़ोसियों ने महिलाओं को पीटा

दोनों के बीच हुए कांटे की टक्कर में पहला और तीसरा मैच दो- दो प्वाइंट से जीतकर रसूलपुर विजेता बन गई। गैरवाह के खिलाड़ी मोहम्मद फहाद को मैन ऑफ द सीरीज तथा रसूलपुर की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि खेल से जहां शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है, वहीं  आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा भी मिलता है। प्रतियोगिता के निर्णायक अंशुमान सिंह,लालप्रताप यादव, बाबूलाल और दानिश खां तथा कमेंट्री विकास सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चन्द्र तिवारी, उमेश सिंह,विनय यादव,जोरी यादव, शिवराज, रवी यादव आदि मौजूद रहे। आयोजक उदयभान मौर्या ने आगंतुकों का स्वागत किया।

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें