Jaunpur News: खेत से घास काटने पर पड़ोसियों ने महिलाओं को पीटा
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के कादीपुर पौना गांव में खेत में घास काटने को लेकर पड़ोसियो ने दो महिलाओं को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। उपचार कराने के कुछ दिन बाद घायल महिलाओं ने रविवार को पुलिस को नामजद तहरीर दिया। ऊक्त कादीपुर पौना गांव निवासी रागिनी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि 14 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे रागिनी और उसकी भाभी नीतू देवी पड़ोसी पवन कुमार के खेत मे बिना पूछे घास काटने लगी। जिसपर पवन अपने भाई राहुल के साथ मौके पर आ गया। और घास काटने की बात से नाराज होकर डंडे से दोनों महिलाओं के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे रागिनी (28 वर्ष) और उसकी भाभी नीतू (30 वर्ष) घायल हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड ले गए।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि की दोनों महिलाओं को चोट आई थी।मामले में आरोपी राहुल, पवन और अनीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए घनश्याम एवं दिनेशचंद्र का हुआ सम्मान

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)