BREAKING

Jaunpur News: खेत से घास काटने पर पड़ोसियों ने महिलाओं को पीटा

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के कादीपुर  पौना गांव में खेत में घास काटने को लेकर पड़ोसियो ने दो महिलाओं को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। उपचार कराने के कुछ दिन बाद घायल महिलाओं ने रविवार को पुलिस को नामजद तहरीर दिया। ऊक्त कादीपुर पौना गांव निवासी रागिनी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि 14 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे रागिनी और उसकी भाभी नीतू देवी पड़ोसी पवन कुमार के खेत मे बिना पूछे घास काटने लगी। जिसपर पवन अपने भाई राहुल के साथ मौके पर आ गया। और घास काटने की बात से नाराज होकर डंडे से दोनों महिलाओं के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे रागिनी (28 वर्ष) और उसकी भाभी नीतू (30 वर्ष) घायल हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड ले गए।थानाध्यक्ष  श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि की दोनों महिलाओं को चोट आई थी।मामले में आरोपी राहुल, पवन और अनीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए घनश्याम एवं दिनेशचंद्र का हुआ सम्मान 

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें