BREAKING

Jaunpur News: फिसल कर गिरने से मोपेड सवार युवक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवपुर गांव के सामने रविवार सुबह10 बजे  मोपेड सवार युवक की फिसल कर गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। युवक की पहचान मोपेड के नंबर व अन्य कागजात से वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अमर सिंह पुत्र स्व. विजय नारायण सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए घनश्याम एवं दिनेशचंद्र का हुआ सम्मान 

परिजनों के मुताबिक अमर सिंह मोपेड से घर से केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुरतपुर अपनी बहन के घर जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वह आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रामदेवपुर गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बगल से अज्ञात ट्रैंकर गुजर रहा था । वह अपनी मोपेड पटरी से रोड पर चढ़ा रहा था कि उसकी मोपेड पटरी से फिसल कर गिर गई और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई और 5 मिनट के बाद ही वह दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। युवक वाराणसी में जालान फर्म में नौकरी करता था।

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें