Prayagraj News: शिक्षा है आत्मविश्वास वृद्धि का साधन: सीता जायसवाल
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बीबीएस काॅलेज गोहरी, फाफामऊ में एक शैक्षिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यापिका सीता जायसवाल ने कहा कि शिक्षा हमारे भविष्य को सुघर बनाने में सबसे प्रमुख माध्यम है। उन्होंने हिन्दी के प्रतियोगी छात्रों को शिक्षा,शासन और साहित्य में प्रयोग की जाने वाली परिनिष्ठित भाषा के बारे में सविस्तार बताया और व्याकरणिक पुस्तकों के सतत् अवलोकन का सुझाव दिया।
इस अवसर पर अश्वनी तिवारी ने 'आजकल' पत्रिका के साथ ही जौनपुर के साहित्यकार रामजीत मिश्र की पुस्तक 'दास्तान-ए- उल्फ़त' व 'तिर्यक मुसकान' भेंट की।उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टेलीग्राम चैनल हिन्दी साहित्य 2.0 व हिन्दी ज्ञान ऊर्जा पर नि:शुल्क कक्षा लिए जाने से हम सरीखे हज़ारों छात्र लाभ पा रहे हैं। डिजिटल शिक्षण का नियमित लाभ सभी उठा रहे हैं। शिक्षक राकेश जायसवाल ने छात्रों को आत्मनिर्भर होने की सलाह देते हुए परीक्षा में सफलता का सूत्र भी बताया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: रामनिरंजन झुनझुनवाला महाविद्यालय में ‘धर्मवीर भारती’ पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद संपन्न
![]() |
| विज्ञापन |

