BREAKING

Jaunpur News: संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण,  कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अशोक तिवारी और मुन्ना सिंह ने नामांकन के पहले लल्लन तिवारी का लिया आशीर्वाद

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें